मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 2 -- बुधवार की शाम को कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर ई-रिक्शा में बैठकर घर वापस लौट रही वृद्धा को एक वृद्ध ने लूट लिया। शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने वृद्ध को पकड़ कर जमकर पीटा। वृद्ध की जेब से लूटी गई रकम को वापस कराने के बाद बिना पुलिस कार्रवाई के ही छोड़ दिया गया। गांव सिरधन निवासी करीब 65 वर्षीय वृद्धा बुधवार की शाम को बाजार सामान लेने आई थी। सामान लेने के बाद घर जाने के लिए बुढाना तिराहे से ई-रिक्शा में बैठी तो एक वृद्ध भी ई-रिक्शा में बैठने लगा। वृद्ध ने रिक्शा में बैठने के दौरान वृद्धा का पर्स लूट लिया। वृद्ध को पर्स निकालते हुए वृद्धा ने देख लिया और शोर मचा दिया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। बताया जाता है कि पर्स में आठ हजार की नगदी था। लोगों ने वृद्ध से पर्स देने को कहा तो उसने मना कर दिया। काफी देर तक ...