अयोध्या, जुलाई 6 -- अयोध्या, संवाददाता। एक वृक्ष मां के नाम के तहत शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह और उनके प्रतिनिधि रोहित सिंह के साथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अवनीश कुमार पांडेय व खंड शिक्षा अधिकारी बीकापुर अमित श्रीवास्तव ने पौधे रोपित किए। पं. जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज खजुराहट, प्राथमिक विद्यालय नुवावा बैदरा एवं कंपोजिट विद्यालय शेरपुर पारा के प्रांगण में छात्राओं, अध्यापकों, एसएमसी सदस्यों और अभिभावकों ने भी पौधरोपण किया। इस अवसरपर जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा सभी को वृक्षारोपण के महत्व का बताते हुए एक वृक्ष मां के नाम से रोपित करने करने का आह्वान किया गया। इस दौरान पीपल, सहजन, पाकड़, नीम आदि के पौधे लगाये गये। विद्यालयों की शिक्षण कार्य की व्यवस्था को भी जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा देखी गई। उन्होंने बच्चों से वार्ता की और उनके ...