पीलीभीत, जुलाई 10 -- बीसलपुर। सरकार द्वारा चलाए जा रहे एक वृक्ष मां के नाम अभियान के तहत जगह जगह पौधारोपण किया। पर्यावरण को बढ़ावा दिए जाने, अधिक से अधिक पौध लगाए जाने का संकल्प लिया गया। प्रदेश सरकार द्वारा एक वृक्ष मां के नाम अभियान के तहत विधायक विवेक वर्मा पूर्व मंत्री रामसरन वर्मा ने क्षेत्र के गांव बैरा, इमलिया मरौरी सहित कई गांव में पौधरोपण किया। कैम स्कालर्स स्कूल में इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष मनीषा अग्रवाल की अगुवाई में पौधारोपण किया गया। इस मौके पर बीडीओ संजय यादव, एडीओ पंचायत कृष्णा देवी, एपीओ अनामिका गंगवार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...