सहारनपुर, जून 21 -- सहारनपुर। नारायणपुरी गिल कॉलोनी रेजिडेंट एसोसिएशन के तत्वाधान में शुक्रवार को नारायण मंदिर परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एक वृक्ष मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत आंवला, केला एवं अन्य फलदार पोधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महापौर डॉ अजय कुमार, रेजिडेंट एसोसिएशन अध्यक्ष सुवीर गुप्ता, सचिव राजेश कपूर और नारायण मंदिर समिति के घनश्याम दास गर्ग द्वारा संयुक्त रूप से वृक्षपूजन कर किया गया। महापौर ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए वृक्षारोपण समय की मांग है। पार्षद गौरव कपिल, डॉ अनिल मित्तल, अजय वशिष्ठ, विजय वशिष्ठ, नितिन बत्रा, अभिषेक गुप्ता, समीर गुप्ता,अंशुल कपूर, सुरेंद्र मोहन कालरा, सुधीर गर्ग, कुसुम अग्रवाल, विक्रम शर्मा, अमर ठाकुर, विभु गुप्ता आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...