बलरामपुर, जून 18 -- बलरामपुर, संवाददाता। 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय में योग सप्ताह के तहत योग संगम शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जवानों को नियमित योगाभ्यास के टिप्स बताते हुए स्वस्थ एवं फिट रहने के लिए प्रेरित किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डॉ दिग्विजय नाथ ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। योग गुरु वीरेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ दिग्विजय नाथ, इंडियन योगा एसोसिएशन उत्तर प्रदेश चैप्टर के चेयरमैन पियूष कांत मिश्र, सचिव अमित गर्ग, इंटरनेशनल नेचरोपैथी ऑर्गनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनंत विरादर व इंडियन योगा फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अमरजीत यादव द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के क्रम में संचालित किया गया...