लोहरदगा, सितम्बर 24 -- लोहरदगा, संवाददाता। धार्मिक एवं सामाजिक संगठन जय श्री राम समिति ने अभिभावक संरक्षक सम्मान समारोह आयोजन कर सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान करनेवालों को सम्मानित किया गया। समिति के जिलाध्यक्ष सुनील अग्रवाल, महासचिव प्रदीप साहू और कोषाध्यक्ष विक्की कसेरा की अगुवाई में बरवाटोली स्थित दुर्गा मंदिर में दुर्गा मंदिर महा आरती, प्रसाद वितरण के बाद लोगों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर सुनील अग्रवाल ने कहा कि समिति एक विशाल परिवार है। इसका कार्यक्षेत्र काफी विस्तृत है। शहर हो या ग्रामीण क्षेत्र सभी जगह पर जय श्री राम समिति के कार्यकर्ता समर्पित होकर धर्म, समाज, संस्कृति और आस्था के लिए कार्य कर रहे हैं। समिति के अधिकारियों ने पूरी निष्ठा के साथ रक्तदान, समाज के लोगों के सुख दुख में भागीदारी और तीर्...