नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- इंडोनेशिया में एक 74 साल के बुजुर्ग और 24 साल की युवती की शादी इन दिनों सोशल मीडिया और स्थानीय मीडिया में सुर्खियों में है। इस अनोखी शादी में बुजुर्ग ने अपनी दुल्हन को करीब 1.8 करोड़ रुपये का 'ब्राइड प्राइस' (दहेज) देने का दावा किया है। दोनों की उम्र में 50 साल का अंतर होने के कारण यह शादी चर्चा का विषय बन गई है। यह विवाह 1 अक्टूबर को पूर्वी जावा के पचितन रीजेंसी में हुआ, जहां दूल्हे का नाम तारमान और दुल्हन का नाम शेला अरीका बताया गया है। शादी के दौरान तारमान ने सार्वजनिक रूप से तीन अरब रुपिया (इंडोनेशिया की करेंसी) का दहेज देने की घोषणा की। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस भव्य समारोह में मेहमानों को पारंपरिक तोहफों के बजाय 100,000 रुपिया (करीब 6,000 रुपये) नकद दिए गए। शुरू में बताया गया था कि दहेज एक अरब रुप...