फिरोजाबाद, मई 5 -- थाना लाइन पार क्षेत्र से एक वर्ष से लापता युवक का कोई सुराग नहीं लगा है। परिजन अस्पताल में अज्ञात शवों में अपने को खोज रहे हैं। सुजातगढ़ निवासी 25 वर्षीय विजय कुमार उर्फ बंटी पुत्र लोकमन वर्मा 16 जून 2024 को कारखाने में काम की कहकर घर से निकला था। उसके बाद से वह वापस नहीं आया। परिजनों ने गुमशुदी भी दर्ज कराई। माता-पिता और पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है। उसके लौटने के इंतजार में परिजनों की आंखें भी पथरा गई है। पिता उसकी तलाश में दर दर भटक रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...