जमशेदपुर, सितम्बर 28 -- एमजीएम अस्पताल में एक वर्ष से अधिक समय से लंबित मानदेय भुगतान एवं लगातार हो रहे मानसिक शोषण के विरोध में आयुष्मान मित्र शनिवार से हड़ताल पर चले गए। इसके कारण मरीजों का दोपहर बाद से आयुष्मान कार्ड नहीं बन सका। वहीं, कई लोगों को दवाइयां नहीं मिलीं। आयुष्मान मित्रों ने इस संबंध में उपायुक्त, प्राचार्य और अधीक्षक को पत्र भेजा है और इसकी प्रतिलिपि अपर मुख्य सचिव सहित कई अधिकारियों को दी है। आयुष्मान मित्रों ने आरोप लगाया कि एक वर्ष से भी अधिक समय से मानदेय प्राप्त नहीं कर पाए हैं। इससे उनकी आर्थिक स्थति गड़बड़ हो गई है। यह सरासर अन्याय और शोषण है। उनलोगों ने मांग की कि सभी लंबित भुगतान का निपटारा दुर्गापूजा से पहले किया जाए। उन्हें उनके कार्य की प्रकृति और जिम्मेवारी लिखित दी जाए। मानदेय का नियमित भुगतान हो। वे अपनी रिप...