बाराबंकी, फरवरी 14 -- एक वर्ष से टूटी पड़ी है गेस्ट हाउस की चहारदीवारी सिरौलीगौसपुर। सिरौलीगौसपुर स्थित लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह की चहारदीवारी एक वर्ष पहले भीषण बरसात के कारण गिर गई थी। एक वर्ष गुजरने को है मगर लोक निर्माण विभाग चाहरदीवारी का निर्माण नहीं करा सका है। इस गेस्ट हाउस में अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि भी आते हैं मगर इस समस्या को कोई नहीं देख रहा है। इसे लेकर सहायक अभियन्ता एडीसन सिंह ने बताया है कि चाहरदीवारी निर्माण का स्टीमेट बनाकर शासन भेजा गया है। धन स्वीकृति होते ही निर्माण शुरू हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...