मिर्जापुर, जनवरी 31 -- जिगना, हिंदुस्तान संवाद । क्षेत्र के तेलियानी व नेगुरा गांवों में शुक्रवार को संपन्न हुई चौपाल में ब्लाक स्तरीय अधिकारी नदारद रहे। तेलियानी गांव में एक वर्ष से सफाईकर्मी नहीं आने की शिकायत दर्ज कराई गई। गलियों में गंदगी का अंबार लगा होने को लेकर ग्रामीणों ने क्षोभ व्यक्त किया। सेक्रेटरी धीरज यादव ने बताया कि ग्रामसभा की जमीन पर अवैध अतिक्रमण किया गया है। लेखपाल नापी कर अतिक्रमण हटवाने की बात नहीं सुन रहा है। नतीजन आरआरसी सेंटर के लिए आवंटित धनराशि का इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है। ऐसे में इलेक्ट्रिक कूड़ा गाड़ी शो-पीस बनी हुई है। तेलियानी व नेगुरा बान सिंह गावों में आंगनबाड़ी भवन का निर्माण भी नहीं कराया जा रहा है। पंचायत सहायक कृतिका पाठक ने आवास व शौचालय के जरूरतमंदों का नाम सूचीबद्ध किया। नेगुरा बान सिंह गाँव में प्...