देवरिया, जून 23 -- महुआडीह (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। बैतालपुर विकास खंड के महुआडीह में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में लगा आरओ मशीन पिछले एक वर्ष से खराब पड़ा हुआ है। जिससे यहां आने वाले लोगों को प्यास लगने पर शुद्ध पेयजल की सुविधा नहीं मिल पा रही है। इससे आस-पास के लोग व राहगीरों को पेयजल के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लोग खरीदकर व घरों के सामने लगे हैड़पंप से पानी पीने को मजबूर हैं। आरओ मशीन ठीक कराने के लिए बैतालपुर विकास खंड के जिम्मेदारों से शिकायत की गई है, लेकिन किसी का ध्यान इसपर नहीं जा रहा है। महुआडीह स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शुद्ध पेयजल के लिए करीब पांच वर्ष पूर्व 6 लाख से अधिक रुपए खर्च कर आरओ मशीन लगवाया गया। जो पिछले एक वर्ष से खराब हालत में पड़ा हुआ है, वहीं आरओ मशीन पर घास- फुस भ...