लातेहार, मार्च 9 -- चंदवा, प्रतिनिधि। गर्मी आने के पूर्व ही ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्या उत्पन्न होने लगी है। शहर से सटे डेमटोली में जल नल योजना द्वारा लगाया गया जलमीनार पिछले एक वर्ष से खराब पड़ा हुआ है, जिससे ग्रामीणों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है। उक्त टोले में पेयजल संकट बना हुआ है। ग्रामीणों ने पंचायत के मुखिया रंजीत उरांव को पेयजल समस्या से अवगत कराया। मुखिया ने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्या सुनी और कहा कि पेयजल विभाग और ठेकेदार को उक्त समस्याओं से आवगत कराया गया है,लेकिन अब तक कोई पहल विभागीय अधिकारी के द्वारा नहीं किया गया है। ग्रामीणों ने उपायुक्त से इस ओर पहल कि मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...