एटा, नवम्बर 30 -- एचआईवी पॉजीटिव रोगियों की संख्या हर वर्ष बढ़ती जा रही है। जनवरी से लेकर अभी तक करीब 792 एचआईवी पॉजिटिव मिले चुके हैं। इसमें पॉजिटिव बच्चों की तादात भी बढ़ रही है। बीमारी की रोकथाम को मेडिकल कालेज से लेकर आरोग्य मंदिर तक एचआईवी की जा रही है। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष 144 अधिक रोगी मिले है। इस वर्ष जिले में एचआईवी के लिए करीब 20 हजार लोग जांच कराने के लिए पहुंचे थे। इसमें जांच करने के बाद 792 मरीज एचआईवी पॉजिटिव मिले हैं। पिछले वर्ष से इस वर्ष 144 अधिक एचआईवी पॉजीटिव रोगी बढ़ गए। संक्रमितों में एक से 10 वर्ष तक के 35 बच्चे भी शामिल हैं। इसमें 18 बालक और 17 बालिकाएं शामिल हैं। इस जानलेवा बीमारी से संक्रमित होने वाले अधिकांश असुरक्षित यौन संबंधों के कारण है। साथ ही बच्चे तभी संक्रमित होते हैं जब संक्रमित सुई से उनको दवा ...