एटा, जुलाई 31 -- शहर की लाइफलाइन माने जाने वाले मुख्य मार्ग जीटी रोड को अब एनएच बाईपास तक कुल 23 मीटर चौड़ा किया जाएगा। इसके लिए शासन से अंतिम एस्टीमेट मांगा गया है। इस संबंध में पीडब्ल्यूडी ने सड़क चौड़ीकरण को लेकर अपना एस्टीमेट तैयार कर लिया है। इसमें 380 पोल, 25 ट्रांसफार्मर हटाए जाएंगे। इसमें करीब एक करोड़ 40 लाख रुपये का खर्चा होने का अनुमान लगाया जा रहा है। बुधवार को लोक निर्माण विभाग एटा के प्रांतीय खंड एक्सईएन ललित कुमार अग्रवाल ने बताया कि एटा शहर के कुल 10.05 किलोमीटर लंबे जीटी रोड को शहर के अंदर सहित अलीगढ़ और कुरावली की ओर एनएच 34 बाईपास तक 01 मीटर के डिवाइडर के साथ कुल 23 मीटर चौड़ा किया जाएगा। इसके लिए 71 करोड़ का निर्माण एस्टीमेट तैयार किया गया है। इस एस्टीमेट को मंडल स्तरीय विभागीय अधिकारियों ने मंजूरी दे दी है। उन्होंने ब...