कोडरमा, नवम्बर 29 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। गैरसरकारी संगठन एसोसिएशन फॉर वालंट्री एक्शन ने घोषणा की है कि वह सरकारी एजेंसियों के साथ मिलकर एक वर्ष के भीतर कोडरमा को बाल विवाह मुक्त जिला बनाएगा। बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के एक वर्ष पूरे होने पर संगठन ने जिलेभर में जागरूकता कार्यक्रम और शपथ समारोह आयोजित किए। संगठन ने बताया कि बाल विवाह में किसी भी प्रकार की भागीदारी कानूनी अपराध है। संस्था के वरिष्ठ निदेशक ओमप्रकाश पाल ने कहा कि सरकार द्वारा शुरू किया गया 100 दिवसीय गहन अभियान समाज में बड़ा बदलाव लाएगा। अभियान तीन चरणों में 8 मार्च 2026 तक चलेगा, जिसमें स्कूलों, धार्मिक स्थलों और पंचायतों पर विशेष फोकस रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...