प्रयागराज, सितम्बर 3 -- प्रयागराज। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चार सितंबर 2024 को फूलपुर में आयोजित समारोह में 634 करोड़ रुपये की लागत वाली 407 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया था। इसमें बक्शी बांध रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) का लोकार्पण भी शामिल था। ठीक एक वर्ष के बाद मंगलवार को इस कार्य से संबंधित शिलापट राज्य सेतु निगम की ओर से आरओबी के पास लगाया गया। खास बात है कि इसमें क्षेत्रीय विधायक हर्ष वर्धन बाजपेयी का नाम नहीं है। बक्शी बांध शहर उत्तरी में पड़ता है। शिलापट पर सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ प्रदेश के दोनों उप मुख्यमंत्री, शहर पश्चिमी के विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह, फूलपुर के सांसद प्रवीण पटेल, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी तथा डॉ. केपी श्रीवास्तव का नाम अंकित किया गया है। मंगलवार को दोपहर बाद कमला नेहरू अस्पताल से रेलवे ओवर ब्रि...