मुंगेर, नवम्बर 2 -- मुंगेर, निज संवाददाता । नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा नगर निगम क्षेत्र में वृद्ध जनों के लिए 50 बेड का वृद्धजन आश्रय स्थल बनाने का आदेश सितम्बर-24 में ही आया था। आदेश के आलोक में अक्टूबर-24 तक वृद्धजन आश्रय स्थल की शुरूआत नगर निगम को करना था। परंतु एक वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी वृद्धजन आश्रय स्थल आरंभ नहीं हो सका। जबकि इसके लिए एक साल में दो जगह मकान भाड़ा पर चयनित किया गया। अक्टूबर-24 में कोणार्क सिनेमा के समीप 2000 स्कवायर फीट का दो मंजिला भवन वृद्ध जन आश्रय स्थल के लिए 01 लाख रुपया महीना किराया पर चयनित हुआ था। वृद्ध जनों के लिए 50 बेड व गद्दा की खरीदारी कर उक्त चयनित स्थल पर रखा भी गया। परंतु पांच माह पूर्व भवन का भाड़ा विभाग की गाइडलाइन के अनुरूप ज्यादा रहने की बात कहकर दूसरे भवन में विभागीय गाइडलाइन के अ...