गिरडीह, नवम्बर 4 -- सरिया, प्रतिनिधि। सरिया अनुमंडल कार्यालय के निकट पावर सब-स्टेशन पर बीते वर्ष पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह द्वारा किया गया ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग सेंटर का शिलान्यास अब तक कागजों पर ही सिमटा नजर आ रहा है। एक वर्ष बीतने के बावजूद निर्माण कार्य की शुरुआत नहीं हो सकी है, जिससे स्थानीय लोगों में निराशा का भाव व्याप्त है। बताते चलें कि सरिया अनुमंडल क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में ट्रांसफॉर्मर खराब होने की स्थिति में मरम्मत के लिए लगभग 70 किलोमीटर दूर गिरिडीह ले जाना पड़ता है। वहां रिपेयरिंग के बाद ही ट्रांसफॉर्मर वापस लौटता है, जिससे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बहाल होती है। इस लंबी प्रक्रिया के कारण ग्रामीणों को अक्सर अंधेरे में रहना पड़ता है, जो दैनिक जीवन को प्रभावित करता है। ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग सेंटर के शिलान्यास से लोगो...