नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- केरल हाईकोर्ट में एक महिला वकील की हरकतों को देख जज हैरान रह गए। महिला ने सुनवाई के दौरान ना सिर्फ कोर्ट और जजों का अपमान किया, बल्कि अदालत पर बेबुनियाद आरोप भी लगाए। जानकारी के मुताबिक महिला ने खुद को वकील बताया और अपना केस खुद लड़ने के लिए अदालत पहुंची थी। इस दौरान उसने पीठ के जजों को अयोग्य तक कह डाला। अब हाईकोर्ट ने इस घटना पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वे हैरान हैं कि कोई वकील इतना नीचे कैसे गिर सकता है। बार एंड बेंच की एक रिपोर्ट के मुताबिक मामले की सुनवाई जस्टिस देवन रामचंद्रन और जस्टिस एमबी स्नेहलता की खंडपीठ कर रही थी। खुद को वकील बताने वाली महीना ने एक फैमिली कोर्ट के आदेश को चुनौती दी थी जिसने उसके पति की तलाक की याचिका को स्वीकार कर लिया था। कोर्ट ने बताया कि याचिका दाखिल करने वाली महिला बहस करने के लिए व...