देवघर, नवम्बर 14 -- देवघर कार्यालय संवाददाता अंतरराष्ट्रीय शिव कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा गुरुवार को देवघर पहुंचे। देवघर पहुंचने के बाद पंडित मिश्रा द्वादश ज्योतिर्लिंगों में सर्वश्रेष्ठ कामनालिंग बाबा वैद्यनाथ मंदिर पहुंचे। सपत्नीक कामनालिंग बाबा वैद्यनाथ की विधि-विधानपूर्वक पूजा-अर्चना कर मंगलकामना की। शुक्रवार से कोठिया मैदान में पंडित प्रदीप मिश्रा लगातार सात दिनों तक शिव महापुराण कथा वाचन करेंगे। वहीं शाम में पत्रकारों से बात करते हुए पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि भगवान शिव की अराधना-साधना करने वाली मां जगतजननी, भगवान श्रीराम-कृष्ण और संपूर्ण जगत की मानव जाति शिवजी को केवल जल तत्व ही अर्पित करते हैं, जो उन्हें पसंद है। भगवान शिव प्रकृति के देवता हैं। इस संसार में जल स्तर कैसे बढ़ना चाहिए, प्रकृति की रक्षा कैसे होनी चाहिए, संसारवासि...