लखीसराय, जून 1 -- चानन, निज संवाददाता। राज्य संपोषित पल्स टू हाई स्कूल मननपुर बाजार के कृषि योग्य भूमि की बंदोवस्ती स्कूल परिसर में सीओ रवि प्रसाद पासवान की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई। बंदोवस्ती कार्यक्रम में रामपुर के विजय सिंह, अशोक सिंह उर्फ कारू सिंह, संजीव सिंह, रंजीत सिंह, कृष्णनंदन सिंह, नगीना यादव, सुनेश्वर यादव सहित कुल सात लोगों ने हिस्सा लिया। स्कूल प्रधान हिमांशु शेखर की मौजूदगी में सीओ द्वारा बंदोवस्ती कार्यक्रम की शुरूआत की गई। जिसमें रामपुर निवासी पशुपति सिंह के पुत्र विजय सिंह ने सबसे अधिक बोली लगाकर कृषि योग्य 06 एकड़ जमीन तीन साल के लिए अपने नाम किया। विजय सिंह द्वारा एक लाख 90 हजार एक सौ रुपए की ऊंची बोली लगाकर जमीन तीन साल के लिए अपने नाम किया। सीओ रवि प्रसाद पासवान ने कहा कि रामपुर मौजा के थाना संख्या 54, तौजी नंबर ...