बांका, अगस्त 2 -- बांका, वरीय संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के दिशा-निर्देश में विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के क्रम में शुक्रवार को सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, बांका जिला द्वारा पांचों विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचक सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया गया है। प्रकाशन के उपरांत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला के द्वारा सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष / सचिवों के साथ समाहरणालय स्थित मिनी सभागार में बैठक आहूत की गई। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी उपस्थित सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष / सचिवों को बांका जिले के पांचों विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रारूप मतदाता सूची एवं गणना प्रपत्र नहीं भरने वाले व्यक्तियों, जिसका नाम प्रारूप मतदाता सूची में नहीं है, की सूच...