भदोही, नवम्बर 5 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। देव दीपावली एवं कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर बुधवार को सिद्धपीठ बाबा हरिहरनाथ स्थित ज्ञानसरोवर तालाब तट पर दीपदान का आयोजन किया गया। एक लाख 51 हजार दीपों से सरोवर तट रोशन हुआ तो दृश्य देखते ही बन रहा था। दीपदान का शुभारंभ मुख्यअतिथि रहे विधायक ज्ञानपुर विपुल दूबे, चेयरमैन ज्ञानपुर घनश्याम दस गुप्ता एवं आयोजक रमेश पासी ने दीप प्रज्जलित कर संयुक्त रूप से किए। सरोवर तट पर दीप से दीप जलना शुरू हुआ तो गूंजने लगा ज्योति से ज्योति जलाते चलो का स्वर। दीपों की रोशनी से तालाब तट नहाया तो दृश्य देखते ही बन रहा था। जल की लहर में दीपों की रोशनी ने झूमना शुरु की तो लोग विहंगम नजारा दिखा। इस पल को लोग कैमरे में कैद करने लगे। उत्साहित लोग दीपदान कर भक्ति गीत गुनगुनाते रहे। उत्साहित लोगों ने दीपक से जय श्रीराम, ...