मैनपुरी, दिसम्बर 11 -- माध्यमिक शिक्षा परिषद की तैयारियां जोर पकड़ रही हैं। ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों का निर्धारण होने के बाद आपत्तियां दर्ज कराई गईं। आपत्तियों का निस्तारण किया जा रहा है। इसके साथ ही हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं को भी भेजा जा रहा है। गुरुवार को उत्तर पुस्तिकाओं की पहली खेप मैनपुरी पहुंच गई। जल्द ही और कापियां पहुंचेंगी और परीक्षा केंद्रों को वितरित का काम होगा। जनपद में 58 हजार से अधिक परीक्षार्थी इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा देंगे। 18 फरवरी 2026 से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होनी हैं। इसके लिए अभी से तैयारियां की जा रही हैं। बोर्ड की ओर से जिलों में उत्तर पुस्तिकाओं को पहुंचाने का काम शुरू हो गया है। गुरुवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की ओर से उत्तरपुस्तिकाओं की पहली खेप मैनपुरी पहुंची। इस ख...