बांदा, नवम्बर 25 -- बांदा। संवाददाता सदर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार एक लाख 38 हजार रुपये में चित्रकूट की युवती को खरीदने वाले हरियाणा के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक बांदा सुश्री मेविस टॉक ने बताया कि चित्रकूट की रहने वाली एक युवती ने 22 नवंबर को सदर कोतवाली पुलिस से संपर्क किया और खुद को बेचे जाने का आरोप लगाया। युवती आरोप था कि उसे परिवार के लोगों ने ही एक लाख 38 हजार रुपये में कृष्ण कुमार पुत्र शिवराम निवासी ग्राम वासवार थाना हसनपुर तहसील होडल जनपद पलवल हरियाणा को बेच दिया। 25 अप्रैल 2025 को हुई इस घटना के बाद किसी तरह वह आरोपी के चंगुल से छूटी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपित को मंगलसवार पुलिस ने दबोच लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...