गया, अप्रैल 22 -- जिले में पीडीएस लाभुकों को सरकारी स्तर पर मिलने वाले अनाज की सुविधा को सही समय पर उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन हर संभव तैयारी कर रही है। निर्धारित तौल मात्रा में ही अनाज देने का निर्देश पीडीएस डीलरों को दिया गया है। इसी के तहत अप्रैल के अंतिम तिथि तक मई माह का शत प्रतिशत पीडीएस अनाज का उठाव सुनिश्चित कराने के लिए डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने निर्देश दिया है। 20 अप्रैल से मई माह का अनाज का उठाव प्रारम्भ कर दिया गया है। विभागीय सूत्रों ने बताया कि जिले में मई माह में करीब 1 लाख 37 हजार क्विंटल चावल व 35 हजार क्विंटल गेहूं का उठाव किया जाना है। पीडीएस लाभुकों को समय पर और सही मात्रा में अनाज की सुविधा उपलब्ध कराने का सख्त फरमान डीएम ने जारी किया है। एसएफसी के जिला प्रबन्धक राजीव कुमार सिंह ने अनाज उठाव से सम्बंधित समीक्षा...