कौशाम्बी, मई 26 -- मंझनपुर, संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सोमवार को बेसिक शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं, कार्यक्रमों का लोकार्पण, शिलान्यास, शुभारम्भ लोक भवन लखनऊ में किया गया। इसका सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट स्थित उदयन सभागार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश इलाहाबाद झॉसी शिक्षक खण्ड डॉ. बाबू लाल तिवारी द्वारा उदयन सभागार में मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिले में लगभग एक लाख 18 हजार बच्चों के अभिभावक के खाते में डीबीटी के माध्यम से धनराशि हस्तांरित की गई। कार्यक्रम में निपुण विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को ऑपरेशन कायाकल्प अन्तर्गत सभी पैरामीटर में संतृप्त होने के लिये प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार स...