लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 21 -- जिले की एक लाख से ज्यादा निराश्रित (विधवा) महिलाओं के खाते में पेंशन की तीसरी किस्त तीन-तीन हजार रुपए भेज दी गई है। पेंशन की यह किस्त इस वित्तीय वर्ष की तीसरी किस्त है। चौथी किस्त अब मार्च महीने में खातों में भेजी जाएगी। वहीं बुजुर्गों और दिव्यांगों को पेंशन की तीसरी किस्त अब तक नहीं मिली है। प्रोबेशन विभाग से निराश्रित (विधवा) महिलाओं को एक हजार रुपए प्रति महीना पेंशन दी जाती है। पेंशन की धनराशि चार बार में तीन-तीन हजार रुपए की किस्त में दिए जाते हैं। चालू वित्तीय वर्ष में तीसरी तिमाही की किस्त जिले की एक लाख 645 महिलाओं के खाते में भेज दी गई है। पेंशन की यह धनराशि महिलाओं के खातों में भेज दी गई है। बताया जाता है कि चौथी किस्त मार्च में खातों में भेजी जाएगी। वहीं बुजुर्ग और दिव्यांगों को अब तक पेंशन की तीसरी कि...