छपरा, जुलाई 28 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। श्रावण माह की तीसरी सोमवारी को हरिहर क्षेत्र सोनपुर में शिव भक्ति का नजारा दिखा। एक तरफ जहां घाटों पर ब्रह्म मुहूर्त से ही भक्तों की भीड़ जुटी, वहीं संध्या में शिवभक्त बाबा हरिहरनाथ मंदिर में भोलेनाथ के दर्शन-पूजन कर निहाल हो उठे। करीब दो लाख श्रद्धालुओं ने बाबा पर जलाभिषेक किया। हरिहरनाथ मंदिर मे पूजा-अर्चना व जलाभिषेक करने वालों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सोमवार की अहले सुबह से ही शिव भक्त गंगा-गंडक में स्नान कर गंगाजल लेकर बाबा हरिहरनाथ पर जलाभिषेक को लेकर पंक्तिबद्ध खड़े हो गए और अपनी-अपनी बारी की प्रतीक्षा करने लगे। पूरा हरिहर क्षेत्र सोमवारको शिव भक्तों के गाए भक्ति गीत व बाबा हरिहरनाथ के जयकारे से गूंज उठा। सोमवार की अहले सुबह सबसे पहले मंदिर के पुजारी आचार्य सुशील चंद्र शास्त्री एवं मंदिर के अन्य पुज...