दरभंगा, जुलाई 15 -- कुशेश्वरस्थान पूर्वी। मिथिला के बाबाधाम कुशेश्वरस्थान में सावन की पहली सोमवारी पर एक लाख अधिक शिवभक्तों ने बाबा कुशेश्वरनाथ महादेव का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की। हर-हर महादेव और जय कुशेश्वर के जयकारों व बोल बम करते हुए शिवभक्तों ने देर शाम तक पूजा-अर्चना की। श्री श्री 1008 बाबा कुशेश्वरनाथ महादेव मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष सह एसडीओ शशांक राज व उपाध्यक्ष एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी सहित समिति के अन्य सदस्यों ने देर रात से ही कुशेश्वरस्थान में जमा हो रही भक्तों की भीड़ को देखते हुए अलसुबह तीन बजे ही बाबा की प्रधान मंगल पूजा-अर्चना करवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करवा साढ़े तीन श्रद्धालुओं के लिए पट खोला गया। मंदिर का पट खुलते ही शुरू हुआ जलाभिषेक का दौर देर शाम तक चला। दोपहर में विश्राम पूजा के लिए लगभग आघे घंटे को छोड़ कर अनवरत ...