प्रयागराज, फरवरी 23 -- महाकुम्भ में मंगल भूमि फाउंडेशन ने जल संरक्षण और गंगा की निर्मलता को लेकर विशेष अभियान चलाया। इसके तहत एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं को जल संचयन के प्रति जागरूक किया गया। फाउंडेशन के सदस्यों ने महाकुम्भ नगरी में पर्चा वितरण, नुक्कड़ नाटक, प्लास्टिक की बोतलें एकत्रित करना, प्रभात फेरी निकालना और छोटे-छोटे मंचों पर कार्यक्रम आयोजित कर जल संरक्षण का संदेश दिया। फाउंडेशन के अध्यक्ष रामबाबू तिवारी ने कहा कि इस बार महाकुम्भ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के तहत 'एक थाली-थैला अभियान चलाया गया, जिससे हरित महाकुम्भ को सफल बनाने में बड़ी मदद मिली। इसी प्रकार, शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास ने दो दिवसीय हरित महाकुम्भ के आयोजन के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। देशभर के 30 प्रशिक्षु बना रहे हैं रिप...