जमुई, सितम्बर 21 -- जमुई । कार्यालय संवाददाता लंबे समय से चल रहे राजस्व महा अभियान का शनिवार को समापन हो गया। अभियान के दौरान 574469 लोगों ने अपने भूमि से संबंधित समस्याओं को लेकर फॉर्म लिया। 103659 लोगों ने भू अभिलेख में सुधार से संबंधित आवेदन किया। शनिवार को जमीन से जुड़े पुराने विवादों को खत्म करने और भू-अभिलेख को दुरुस्त करने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से चल रहे राजस्व महा अभियान का अंतिम दिन था। अपर समाहर्ता शशिकांत सिन्हा ने बताया कि भू अभिलेख में सुधार से संबंधित राजस्व महा अभियान में सिर्फ शिकायत से संबंधित आवेदन लिया जाना था। अब सभी कागजातों की समीक्षा के उपरांत मामले का निष्पादन किया जाएगा। आपसी सहमति नहीं बनने के कारण आए कम आवेदन : राजस्व महा अभियान के दौरान भू अभिलेख से संबंधित मामलों के लिए आवेदन लेना था सर्वाधिक आवेदन जमाबंदी ...