बागपत, अगस्त 2 -- जिले के एक लाख एक हजार 730 किसानों के खाते में शनिवार को प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत 20वीं किस्त भेज दी गई है। किसानों के खाते में 20 करोड़ 34 लाख 60 हजार रुपये केंद्र सरकार ने भेजे हैं। जिले के सवा लाख से अधिक किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का लाभ दिया जा रहा है। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के खाते में 20वीं किस्त भेजी। जिले के एक लाख एक हजार 730 किसानों के खाते में किस्त पहुंच गई है। इन किसानों के खाते में 20 करोड़ 34 लाख 60 हजार रुपये आए हैं। अभी 12 हजार से अधिक किसान योजना से वंचित बने हुए है। उपकृषि निदेशक विभाति चतुर्वेदी ने बताया कि एक लाख एक हजार 730 किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि की धनराशि पहुंच गई है। जो किसान सम्मान निधि से वंचित रहे है, उन किसानों की जांच चल ...