छपरा, जुलाई 18 -- सोनपुर। संवाद सूत्र। पहलेजाघाट धाम से गरीबनाथ कांवर यात्रा लगातार जारी है। शुक्रवार को एक मोटे अनुमान के मुताविक लगभग एक लाख से अधिक कांवरिए दक्षिण वाहिनी गंगा नदी का पवित्र जल लेकर पहलेजाघाट धाम से गरीबनाथ के लिए रवाना हुए। वे सावन की दूसरी सोमवारी पर सोमवार को बाबा गरीबनाथ पर जलाभिषेक करेंगे। दूसरी ओर पहलेजा धाम से हरिहरनाथ मंदिर के बीच सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जगह- जगह सेवा शिविर लगा रखा है। उधर बोलबम और बाबा नगरिया दूर है जाना जरूर है आदि पवित्र नारों से कांवर मार्ग गूंज रहा है। इसके पूर्व गुरुवार को भी सैकडों कांवरिए गरीबनाथ के लिए रवाना हुए थे। पूरे सावन माह तक कांवरियों की यह यात्रा जारी रहेगी। कांवर यात्रा में महिलाओं की संख्या सर्वाधिक है। इसमें युवतियां और छोटे- छोटे बच्चे भी शामिल हैं। महिलाओं और बच्चों की संख्...