पूर्णिया, जुलाई 29 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। सावन की तीसरी सोमवारी पर बनमनखी के प्रसिद्ध भीमेश्वर धाम मंदिर में तकरीबन एक लाख श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। गत सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए अनुमंडल प्रशासन की ओर से व्यापक इंतजाम किए गए थे। मंदिर परिसर से लेकर पूरे रास्ते में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। जगह-जगह ड्रॉप गेट पर वाहनों के अनाधिकृत प्रवेश पर रोक लगायी जा रही थी। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को कतरबद्ध करने के लिए महिला एवं पुरुष पुलिस बल मुस्तैद रहे। मंदिर के भीतर गर्भ ग्रृह में श्रद्धालुओं की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए सुरक्षा जवानों को लगाया गया था जिसकी मॉनिटरिंग मेला परिसर में मौजूद बनमखी थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह कर रहे थे। वही दंडाधिकारी के रूप में अंचल पदाधिकारी अजय कुमार रंजन मंदिर परिसर म...