मुंगेर, जनवरी 2 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। भारतीय सभ्यता व संस्कृति के तहत् शांति, समृद्धि, एकता व भाईचारगी की प्रगाढ़ और मजबूत करने को लेकर जहां लोगों ने 2026 की सुबह ठंडी हवाओं के झोंकों के बीच तहे दिल से स्वागत किया, वहीं आस्था व विश्वास के साथ मौज मस्ती के बीच एक दूसरे को हप्पी न्यू ईयर कहने में कमी नहीं की। जमालपुर, मुंगेर, खगड़िया, बेगूसराय, मानसी, महेशखूंट, भागलपुर, किऊल सहित आस-पास क्षेत्रों से करीब एक लाख की संख्या में भक्तों की अपार भीड़ ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के काली पहाड़ी व तराई में सुबह से लेकर शाम तक उमड़ती रही। जमालपुर स्टेशन से लेकर काली पहाड़ी रास्ते में लोगों की बेकाबू भीड़ दिखी। हजारों भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर ईस्ट कॉलोनी पुलिस को काफी पसीना बहाना पड़ा। दोपहर के बाद भक्तों का रैला निकल पड़ा: सुबह की ठंडी हवाओं के झोंकों...