अररिया, अक्टूबर 15 -- पलासी, (ए.सं.) प्रखंड क्षेत्र के कुजरी गांव में दहेज स्वरूप एक लाख रुपये की मांग को लेकर पति सहित ससुराल वालों के द्वारा मारपीट कर विवाहिता को घर से भगा देने का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़िता बीबी आसमां ने पलासी थाना में पति सहित एक दर्जन लोगों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज करायी है जिसमें मु रोजीद, ससुर ताज उद्दीन, बीबी रबीना, मु अजीज मु सजीद, सहित अन्य लोगों को आरोपित किया है। घटना बीते 25 जुलाई की है। दर्ज मामले में पीड़िता ने उल्लेख किया है कि उनकी शादी करीब तीन वर्ष पूर्व मुस्लिम रीति रिवाज से कुजरी गांव के मु रोजीद से हुई थी। शादी के समय कीमती उपहार भी दिया गया था। शादी के बाद वे अपने ससुराल में रह रही थी। करीब एक वर्ष पूर्व से पति सहित ससुराल वालों द्वारा दहेज स्वरूप एक लाख रुपये की मांग को लेकर तरह तरह से...