खगडि़या, अगस्त 9 -- बेलदौर । एक संवाददाता कैंजरी पंचायत के वार्ड नंबर 18 गवास विंदटोली निवासी जग्गन सिंह के पत्नी मीरा देवी ने शुक्रवार को थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर अपने ही गांव के दो लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए अर्द्ध रात्रि में सुसुष्पतावस्था में घर में जबरन प्रवेश कर सबों को जगाकर एक लाख रुपये रंगदारी मांगने एवं नहीं देने पर भैंस खोल लेने की धमकी देने की शिकायत की है। घटना गुरुवार की देर रात की बताई जा रही है। आवेदन में आवेदिका ने कहा है कि उसका पति परदेश में रहते हैं। उनके अनुपस्थिति में गांव के ही स्वर्गीय गुलो सिंह के पुत्र बिजो एवं केवल सिंह ने घटना को अंजाम दिया एवं विरोध करने पर गाली गलौज कर दस दिनों के अंदर मांगी गई रंगदारी की राशि देने का दबाव बनाया। आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...