फिरोजाबाद, मई 14 -- अतिरिक्त दहेज की खातिर एक विवाहिता की शादी होने से पहले ही बरात वापस हो गई। शादी को लेकर दुल्हन के सारे अपमान रखे रह गए। एक लाख रुपये की बारौटी के दौरान मांग शुरू कर दी थी। इसको पूरा नहीं कर पाने पर बिचौलिया को पीटा और उसे बचाने आए दुल्हन के परिवार के सदस्यों के साथ भी दूल्हा पक्ष मारपीट की और बरात वापस ले गए। दूल्हा पक्ष के के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। दूल्हा पक्ष और उसके रिश्तेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करायाअतिरिक्त दहेज की खातिर एक विवाहिता की शादी होने से पहले ही बरात वापस हो गई। शादी को लेकर दुल्हन के सारे अपमान रखे रह गए। एक लाख रुपये की बारौटी के दौरान मांग शुरू कर दी थी। इसको पूरा नहीं कर पाने पर बिचौलिया को पीटा और उसे बचाने आए दुल्हन के परिवार के सदस्यों के साथ भी दूल्हा पक्ष मारपीट की और बरात वापस ले गए। ...