हापुड़, जून 7 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव डूहरी में गांव निवासी आरोपी ने महिला को फोन पर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी। महिला का आरोप है कि आरोपी प्लॉट पर कब्जा करने की धमकी दे रहा है। पुलिस में दर्ज मुकदमे में डिंपल ने बताया कि गांव का रहने वाला कपिल फोन पर गाली गलौच कर अभद्रता कर रहा है। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। जिससे पूरा परिवार डरा हुआ है। पीड़िता ने बताया कि एक लाख रुपये की मांग कर रहा है। रुपये नहीं देने पर प्लॉट पर कब्जा करने की धमकी दे रहा है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि आरोपी कपिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...