मुंगेर, नवम्बर 30 -- असरगंज, निज संवाददाता। बीते शनिवार को असरगंज थाना क्षेत्र के विक्रमपुर दुर्गा स्थान के समीप ई-रिक्शा पर सवार 60 वर्षीय बुजुर्ग से एक लाख रुपये की झपटमारी का मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित संतोष पांडेय ममई गांव के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि, वे भारतीय स्टेट बैंक, असरगंज शाखा से पैसा निकालकर बाजार से खरीदारी करने के बाद ई-रिक्शा से घर लौट रहे थे। इसी दौरान दोपहर करीब 3 बजे खाद दुकान के पास मोटरसाइकिल पर आए दो युवक थैला छीनकर फरार हो गए। रिक्शा चालक के साथ उन्होंने शोर भी मचाया, लेकिन आरोपी भाग निकले। बाइक सवार ने हेलमेट पहन रखा था, जबकि झपटमार युवक सफेद शर्ट पहने हुए था। वहीं, प्रभारी थानाध्यक्ष राम कुमार ने बताया कि, असरगंज बाजार, मुख्य पथ और मासूमगंज बाजार के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई है। बैंक खुलने पर वहां के फ...