फरीदाबाद, जून 22 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। एंटी करप्शन ब्यूरो ने डीटीपी कार्यालय के ड्राइवर को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ब्यूरो ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एंटी करप्शन ब्यूरो के मुताबिक, ब्यूरो को 19 जून को सूचना मिली थी कि डीटीपी कार्यालय में तैनात ड्राइवर इरशाद मवई गांव के क्षेत्र में अवैध कॉलोनी में बने घर को न तोड़ने के लिए एक लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा है। इस पर ब्यूरो ने भारत कॉलोनी निवासी शिकायतकर्ता से लिखित शिकायत ले ली। ब्यूरो के इंस्पेक्टर मुकेश गिरी ने डयुटी मजिस्ट्रेट एचपीजीसीएल के कार्यकारी अभियंता अरविंद कुमार के साथ छापेमारी कर आरोपी को एक लाख रुपये की रिश्वत लेतेहुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को ब्यूरो की टीम आरोपी को अदालत में पेश करेगी। ब्यूरो की जांच टीम को...