लखनऊ, सितम्बर 19 -- मलिहाबाद में चूड़ी व्यापारी से एक लाख रुपए रंगदारी मांगी गई। विरोध पर आरोपी ने उनकी पिटाई कर दुकान में तोड़-फोड़ कर दी। यह आरोप लगा पीड़ित ने मलिहाबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। ठाकुरगंज के न्यू हैदरगंज निवासी मो. एहतिशाम के मुताबिक वह भाई आरिफ के साथ मिलकर मलिहाबाद के मिर्जागंज में चुड़ी की दुकान चलाते हैं। मिर्जागंज निवासी टीपू मिर्जा अक्सर उनकी दुकान पर आता था। आरोप है कि धमकाकर वह गल्ले में रुखे रुपये ले लेता था। विरोध पर तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देता था। डर के कारण भाई आरिफ ने कुछ दिन से दुकान पर आना बंद कर दिया। एहतिशाम का आरोप है कि बुधवार सुबह वह दुकान पर थे। तभी टीपू मिर्जा दुकान आया एक लाख रुपये रंगदारी मांगने लगा। रुपये देने से इंकार पर वह जान से माने की धमकी देने लगा। विरोध पर गालियां देते हुए ...