चतरा, नवम्बर 22 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। सिमरिया मुख्य पथ पर स्थित धनगड्डा घाटी में शुक्रवार की अहले सुबह ट्रक की चपेट में युवा सुरेन्द्र की मौत के बाद टंडवा सिमरिया रोड में 16 घंटे तक जाम लगा रहा। बताया गया ट्रक हाइवा एसोसियेशन द्वारा एक लाख मुआवजा देने के बाद रात एक बजे जाम हटा। अपने बेटे को खोने वाले परिजन और रिश्तेदार सुबह के 11 बजे से लेकर रात के 12 बजे तक सड़क पर शव के साथ बैठे रहे। इस बीच पुलिस-प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद मृतक के परिजनों को सहायता राशि देने के लिए न तो कोई ट्रांस्पोर्टर आगे आया और न ही प्रबंधन। इस बीच थाना प्रभारी अनिल उरांव, प्रखंड विकास पदाधिकारी देवलाल उरांव और नवाडीह उर्फ तेलियाडीह पंचायत के मुखिया महावीर साहु,हाईवा एसोसिएशन के विजय साहू, सांसद प्रतिनिधि प्रेम विकास उर्फ मंटू सिंह व ट्रक एसोसिएशन के प्रकाश य...