जमशेदपुर, मई 8 -- रेडक्रॉस सोसाइटी जमशेदपुर ने 45 साल में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की है। अबतक सोसाइटी करीब एक लाख लोगों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन करा चुकी है, वहीं हजारों लोगों को रक्त देकर जान बचा चुकी है। रेडक्रॉस के सचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि 1980 में सोसाइटी की शाखा खुली थी। उसी समय से रक्तदान और स्वास्थ्य सेवा पर काम चल रहा है। रेडक्रॉस भी हर साल 80 से 100 कैंप आयोजित कर करीब 10 हजार यूनिट रक्त जमशेदपुर ब्लड बैंक को देती है। रेडक्रॉस सलाना ढाई से तीन हजार लोगों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराकर उनकी आंख के लेंस प्रत्यारोपण कराती है। अभी तक करीब एक लाख से अधिक लोगों का लेंस प्रत्यारोपण कराया है। प्रत्येक सप्ताह किसी न किसी गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाता है। जहां से मोतियाबिंद के भी मरीजों की पहचान की जाती है और उनका ऑपरेशन किया जाता ...