मिर्जापुर, अगस्त 6 -- अहरौरा, हिन्दुस्तान संवाद। श्रावण मास के चौथे एवं अंतिम मंगलवार को मां भंडारी देवी के दरबार में लगभग एक लाख श्रद्धालुओं ने मां का दर्शन कर उनकी चरणों में शीश नवाया। अहरौराडीह पहाड़ी पर विराजमान मां भंडारी देवी मंदिर सावन माह में भक्तों के आस्था एवं विश्वास का केंद्र बना रहा। सावन का अंतिम मंलवार होने की वजह से नियमित भक्तों के अलावा सावन में दर्शन करने वाले भक्तों की एकसाथ भीड़ पहुंचने पर भोर में ही लंबी लाइन लग गई। जय माता दी के जयकार लगते हुए भक्तों की भीड़ पहाड़ी के नीचे से मंदिर तक लग गई। दर्शन-पूजन का सिलसिला शाम तक चलता रहा। महिला भक्तों ने कड़ाई चढ़ाकर हलवा, पूड़ी और गुलगुला बना कर माता रानी को भोग लगाया और अपने बच्चों के मुंडन संस्कार कराए। नागेश मिश्र, दुर्जय पांडेय,जय प्रकाश पांडेय समेत अन्य मंदिर पुजारियों...