मैनपुरी, दिसम्बर 25 -- अतिरिक्त दहेज के रूप में सोने की चेन और एक लाख रुपये की मांग पूरी नहीं हुई तो विवाहिता के साथ जमकर मारपीट की गई और उसे ससुराल से निकाल दिया गया। घटना की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित आरोपी ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खरगजीतनगर लक्ष्मीपुरम निवासी प्रिया मिश्रा पत्नी रिषी दुबे ने तहरीर देकर शिकायत की कि 22 फरवरी 2022 को रिषी दुबे पुत्र हरीबाबू दुबे निवासी लक्ष्मीपुरम के साथ उसकी शादी हुई थी। शादी में 10 लाख रुपये नकद, पांच लाख रुपये का सामान दिया गया था। लेकिन शादी के बाद पति रिषी दुबे, ननद प्रीती दुबे, श्रद्धा दुबे तथा हरीबाबू दुबे उसका उत्पीड़न करने लगे तथा एक लाख रुपये नकदी व ...