लखनऊ, अक्टूबर 13 -- प्रदेश के एक लाख निर्माण श्रमिकों को अब कौशल प्रमाणन प्रशिक्षण के माध्यम से नई पहचान मिलेगी। इसके लिए सात जिलों में प्रशिक्षण अभियान चलेगा। श्रम एवं सेवायोजन विभाग, उत्तर प्रदेश के भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड और दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड, नई दिल्ली के बीच सोमवार को नई दिल्ली स्थित श्रम शक्ति भवन में इस संबंध में समझौता हुआ। डा. शन्मुगा सुन्दरम् ने बताया कि इस पहल से प्रदेश के सात जिलों में एक लाख निर्माण श्रमिकों को उनके अनुभव आधारित कौशल प्रमाणन का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे उन्हें बेहतर रोजगार और सम्मानजनक पारिश्रमिक के अवसर प्राप्त होंगे। दत्तोपंत ठेंगड़ी विद्यालय के महानिदेशक कर्नल नीरज शर्मा ने कहा कि भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त प्रयास से हुआ यह समझौ...