कौशाम्बी, फरवरी 25 -- एक लाख छह हजार रुपये की ठगी के मामले में आईजी के निर्देश पर चरवा पुलिस ने चार मजदूरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसके बाद प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। संदीपन घाट थाना क्षेत्र के लालापुर निवासी अशोक कुमार पुत्र सतऊ ने बताया कि वह ईंट भट्ठों पर पथाई के लिए लेबर पहुंचाने का काम करते हैं। पीड़ित की मानें तो पांच फरवरी 2024 चरवा के रमदयालपुर निवासी नथन पुत्र सुक्खे ने उससे 31 हजार रुपया एडवांस लिया था और अपनी जिम्मेदारी पर गांव के संजू पुत्र लदई, शिवलाल पुत्र दोलन व उदाथू निवासी वीरेंद्र को भी 25-25 हजार रुपया एडवांस दिलाया था। पीड़ित की मानें तो एडवांस लेने के बाद भी आरोपी श्रमिक पथाई का काम करने भट्ठे पर नहीं गए। रुपया लौटाने के लिए कहने पर गाली-गलौज करते हुए जानलेवा धमकी अलग से दी। इससे परेशान पीड़ित ने पुलिस से शि...